![Khatron Ke Khiladi 11: इस वजह से चढ़ा Rohit Shetty का पारा, शो से हुई पहले कंटेस्टेंट की छुट्टी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/875783-khatron-ke-khiladi-11.jpg)
Khatron Ke Khiladi 11: इस वजह से चढ़ा Rohit Shetty का पारा, शो से हुई पहले कंटेस्टेंट की छुट्टी
Zee News
Khatron Ke Khiladi 11: 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शुरुआत बीते वीकेंड के साथ हो गई है. इसके सात ही शो में पहले एलिमिनेशन भी हो गया है. एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्का दिखा दिया गया है.
नई दिल्ली: खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हो गई है. शो के शुरू होते ही खतरनाक स्टंट का दौर शुरू हो गया. कुछ कंटेस्टेंट ने बेहद शानदार ढंग से अपने टास्क पूरे किए तो वहीं कुछ ने टास्क देखते ही हांथ खड़े कर दिए. वैसे दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathu), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), अर्जुन बिजलानी और सना मकबूल की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं, जाहिर सी बात है इनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. रविवार को सबसे पहले बारी आई उन कंटेस्टेंट की, जिनका नंबर शनिवार को नहीं आ पाया था तो ऐसे में सबसे पहले बचे हुए कंटेस्टेंट ने अपना पहले टास्क पूरा किया. शो में पहले पार्टनर टास्क हुआ, जिसमें वरुण सूद-महक चहल की जोड़ी बनी, वहीं दूसरी जोड़ी विशाल आदित्य सिंह-सना मकबूल (Vishal Aditya Singh-Sana Maqbul) की बनी. दोनों ही जोड़ियों ने टास्क पूरा किया, लेकिन कम समय में टास्क पूरा करने की वजह से वरुण सूद और महक चहल (Varun Sood-Mahek Chahal) टास्क जीत गए.More Related News