![Khatron Ke Khiladi 11: आस्था गिल को भरना पड़ा श्वेता तिवारी की गलती का खामियाजा, शो से हुईं बाहर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893594-khatron-ke-khiladi-season-11.jpg)
Khatron Ke Khiladi 11: आस्था गिल को भरना पड़ा श्वेता तिवारी की गलती का खामियाजा, शो से हुईं बाहर
Zee News
'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 11) से आस्था गिल (Aastha Gill) की विदाई हो गई है. सिंगर की विदाई के बाद लोग श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को बहुत ट्रोल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 11) में लगातार एलिमिनेश होते जा रहे हैं. सौरभ राज जैन के बाद शो से अब सिंगर आस्था गिल (Aastha Gill) भी बाहर हो गई हैं. आस्था के बाहर होने पर उनके फैंस को झटका लगा है और कई लोग इस एलिमिनेशन के लिए श्वेता तिवारी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लेकिन हम बताते हैं कि आखिर आस्था के बाहर जाने का श्वेता कारण कैसे बनीं. दरअसल प्रतियोगियों को दो टीमों में विभाजित किया गया था. दोनों टीमों के कप्तान श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और राहुल वैद्य थे. राहुल वैद्य की टीम में विशाल आदित्य सिंह, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, महक चहल और निक्की तंबोली थे. वहीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की टीम में दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल और अनुष्का सेन थे. कल के एपिसोड में राहुल वैद्य की टीम को 20 नंबर मिले थे जबकि श्वेता तिवारी की टीम को 10 नंबर मिले.More Related News