
KGF Chapter 2 Release Date: बड़ा धमाका करने के लिए Yash तैयार, धांसू पोस्ट के साथ बताया कब आएगा 'रॉकी'
Zee News
KGF Chapter 2 Release Date: 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. यश (Yash) ने खुद बताया कि उनके फैंस उन्हें सिनेमाघरों में कब देख पाएंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगातार अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट टल रही थी. फिल्म के मेकर्स सही समय का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है. मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट सबके सामने आ गई है. खुद कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फैंस इस खबर के सामने आते ही एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यश (Yash) ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज डेट फैंस के साथ साझा किया है. यश ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा. हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आएंगे.' सोशल मीडिया पर यश का ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया है.More Related News