Kerala में हुई अनोखी शादी, बर्तन में बैठकर जोड़ा पहुंचा मैरिज हॉल
Zee News
आकाश और ऐश्वर्या ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वे मंदिर पहुंचे तो वहां पानी नहीं था, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद पानी भर गया.
नई दिल्लीः केरल में भारी बारिश और बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं. भयावह तस्वीरें लोगों को डरा रही हैं, लेकिन इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है जो मन को सुकून दे रही है. दरअसल, भूस्खलन के बीच एक जोड़े ने अनोखे तरीके से शादी की. दोनों ही एक खाना बनाने वाले बर्तन में बैठकर पानी से भरे मैरिज हॉल में पहुंचे. दरअसल, यहां लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. ऐसे हालातों में भी इस जोड़े ने हार नहीं मानी और कैसे-कैसे दोनों पानी से भरे मैरिज हॉल पहुंच गए.
500 मीटर की दूरी तय की इस जोड़े ने अलाप्पुझा के पास थाकाझी में एक स्थानीय मंदिर में आयोजित अपनी शादी के लिए पारंपरिक तांबे के खाना पकाने के बर्तन पर लगभग 500 मीटर की यात्रा की. दूल्हा और दुल्हन दोनों चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं.बताया जा रहा है कि उनकी शादी पहले सोमवार को होने वाली थी लेकिन, यहां पानी भरा था ऐसे में शादी होने में समय लग गया. हालांकि बारिश और कोरोना महामारी के कारण इस शादी में बहुत सीमित संख्या में रिश्तेदार शामिल हुए थे.