
KBC13: पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचेगी कोई नेत्रहीन कंटेस्टेंट! रचा जाएगा इतिहास?
Zee News
'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का ये 13वां सीजन है. इस बार भी महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर से वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. शो के इस सीजन का पहला एपिसोड सोमवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. शो के प्रोमो वीडियो काफी वक्त से रिलीज किए जा रहे हैं लेकिन हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. 1 करोड़ के सवाल का देगी जवाब? इस प्रोमो वीडियो में हमने देखा कि किस तरह महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक लड़की का हाथ थामकर उसे हॉटसीट तक ले जाते हैं. जैसे-जैसे प्रोमो आगे बढ़ता है वैसे-वैसे दर्शकों को समझ में आता है कि दरअसल ये लड़की नेत्रहीन है. बहुत शानदार ढंग से सवालों का जवाब देते हुए ये लड़की 1 करोड़ रुपये के सवालों तक पहुंचेगी.More Related News