KBC 13: हॉटसीट पर बैठा 'पोस्टमैन', कंटेस्टेंट की कहानी ने छू लिया अमिताभ का दिल
AajTak
हॉटसीट पर बैठने वाला यह कंटेस्टेंट प्रोफेशन से पोस्टमैन है. चैनल ने कंटेस्टेंट का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अमिताभ के साथ अपने संघर्ष की कहानी साझा की है. कंटेस्टेंट कहता है- 'केबीसी की मदद से एयरप्लेन में पहली बार बैठा हूं.'
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपनी बुद्धि का परिचय दिया है. केबीसी ने कई लोगों की किस्मत चमकाई है. गरीबी के अंधेरे से निकालकर नई शुरुआत के लिए मजबूत आधार दिया है. आने वाले शो में ऐसे ही एक और शख्स को हॉटसीट पर बैठ अमिताभ बच्चन संग गेम खेलते देखा जाएगा.