KBC 13: पटना के होटल में कुक थे पंकज त्रिपाठी, एक्टर के खुलासे पर चौंके अमिताभ
AajTak
पंकज ने कहा- 'पटना के एक होटल में कुक काम काम करता था मैं. वहां नाइट की ड्यूटी करता था और दिन में थिएटर रिहर्सल करता था.' पंकज का यह सीक्रेट अमिताभ के लिए बेहद सरप्राइजिंग था.
अभिनय प्रतिभा के धनी एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अपने लिए एक मुकम्मल जगह बनाई है. गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर मिर्जापुर तक हर छोटे-बड़े प्रोजेक्ट में उनका काम सराहा गया है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले पंकज ने खाना बनाने का काम भी किया है. एक्टर ने कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में इस बात का खुलासा किया है.