
KBC: सांवली सूरत पर लड़कियां होती हैं शर्मिंदा, सुनकर हैरान हुए अमिताभ, पूछा- मेरी स्किन कैसी है?
AajTak
40 साल की डॉ. अनु वर्गीस केरला के त्रिशूर की रहने वाली हैं. वो एक त्वचा विशेषज्ञ हैं. अमिताभ बच्चन से बात करते हुए अनु वर्गीस बताती हैं कि आज भी महिलाओं को उनकी डार्क स्किन के लिये टॉर्चर किया जाता है. उन्होंने बताया कि उनकी एक पेशंट को डार्क स्किन के लिये उसका पति काफी शर्मिंदा करता था.
कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में केरला की डॉ. अनु वर्गीस को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. डॉ. अनु वर्गीस उम्दा खेल खेलते हुए 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई थीं. डॉक्टर साहिबा के गेम से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी प्रभावित नजर आये. हमेशा की तरह शो पर आये कंटेस्टेंट और बिग बी के बीच काफी बातें भी हुईं. बच्चन साहब से बात करते हुए अनु वर्गीस ने एक बेहद निराश करने वाली बात शेयर की. वो बताती हैं कि आज भी उनके पास कई मरीज स्किन का कलर चेंज कराने के लिये आते हैं.
महिलाओं को किया जाता है परेशान 40 साल की डॉ. अनु वर्गीस केरला के त्रिशूर की रहने वाली हैं. वो एक त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) हैं. अमिताभ बच्चन से बात करते हुए अनु वर्गीस बताती हैं कि आज भी महिलाओं को उनकी डार्क स्किन के लिये टॉर्चर किया जाता है. अनु वर्गीस, बिग बी से बताती हैं कि उनके पास कई ऐसे पेशंट आते हैं, जो पूरी तरह से ठीक होते हैं. बस अपनी डार्क स्किन की लेकर परेशान होते हैं.
इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी एक पेशंट को डार्क स्किन के लिये उसका पति काफी शर्मिंदा करता था. वो कहती हैं कि उनके पास ऐसे बहुत सारे मरीज अपनी स्किन का रंग बदलने के लिये आते हैं. पर असल में उन्हें काउंसलिंग की जरूरत है. इसके अलावा समाज को भी अपनी सोचने की बदलने की जरुरत है.
बिग बी ने पूछा अपना स्किन का हाल डॉ. अनु वर्गीस की बातें सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे अपनी स्किन का हाल पूछा. बिग बी कहते हैं कि मेरी स्किन के बारे में आपकी क्या राय है? इस पर वो कहती हैं कि आपकी त्वचा ठीक है. इसके बाद बिग बी कहते हैं कि ये जानने के बाद मेरे मेकअप मैन को बहुत खुशी हुई होगी. आगे अमिताभ बच्चन ने अनु वर्गीस से चेहरे पर पिंपल आने की वजह भी पूछी. इस पर वो कहती हैं कि पिंपल हार्मोनल असंतुलन और ऑयली स्किन होने की वजह से होते हैं. हालांकि, ये कोई बीमारी नहीं है. अमिताभ बच्चन को डॉ. अनु वर्गीस की बातें इतनी दिलचस्प लगीं कि उन्होंने कहा कि अगर आगे चलकर उन्हें स्किन ट्रीटमेंट कराना हुआ, तो वो उन्हीं के पास जायेंगे.
डॉ. अनु वर्गीस केबीसी के मंच से सिर्फ 75 लाख रुपये जीतकर गई थीं, जिससे वो अपना 40 लाख रुपये का कर्ज अदा करेंगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.