
KBC में 5 करोड़ जीते फिर भी टूटे सपने, ना चला बिजनेस, ना बने IAS, जानें अब क्या करते हैं Sushil Kumar?
AajTak
क्या आपने कभी सुना है कि एक इंसान करोड़पति होकर भी मालामाल नहीं है. शायद आपको इन बातों पर यकीन ना हो, लेकिन ये सब सच है. जिसके साथ ये आपबीती घटी वो बिहार का एक मिडिल क्लास फैमिली से आया शख्स सुशील कुमार है. जिसने कौन बनेगा करोड़ के 5वें सीजन में 5 करोड़ जीतकर इतिहास रचा था.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.