Kavach Train System: हर रेल रूट पर अब 'कवच' सिस्टम की मांग, इन दो कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी!
AajTak
कवच एक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसे भारतीय रेलवे ने RDSO (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) के जरिए विकसित किया है. इस सिस्टम पर रेलवे ने साल 2012 में काम करना शुरू किया था. उस वक्त इस प्रोजेक्ट का नाम Train Collision Avoidance System (TCAS) था.
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण हादसे के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर इस रूट कवच सिस्टम लगा होता तो फिर इस हादसे को टाला जा सकता था. इस हादसे के बाद रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस रूट पर कवच सिस्टम नहीं लगा था.
दरअसल, इस साल की शुरुआत में एक डेमो सिस्टम दिखाया गया था, जिसमें आमने-सामने आने पर दो ट्रेनें अपने आप रुक जाती हैं. इस सिस्टम को विकसित करने के पीछे भारतीय रेलवे का उद्देश्य जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य हासिल करना है. इसका पहला ट्रायल साल 2016 में किया गया था.
क्या है रेलवे का Kavach प्रोटेक्शन सिस्टम? कवच एक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसे भारतीय रेलवे ने RDSO (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) के जरिए विकसित किया है. इस सिस्टम पर रेलवे ने साल 2012 में काम करना शुरू किया था. उस वक्त इस प्रोजेक्ट का नाम Train Collision Avoidance System (TCAS) था.
ये सिस्टम कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का सेट है. इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइसेस को ट्रेन, ट्रैक, रेलवे सिग्नल सिस्टम और हर स्टेशन पर एक किलोमीटर की दूरी पर इंस्टॉल किया जाता है. ये सिस्टम दूसरे कंपोनेंट्स से अल्ट्रा हाई रेडियो फ्रिक्वेंसी के जरिए कम्युनिकेट करता है. जैसे ही कोई लोको पायलट किसी सिग्नल को जंप करता है, तो कवच एक्टिव हो जाता है. इसके बाद सिस्टम लोको पायलट को अलर्ट करता है और फिर ट्रेन के ब्रेक्स का कंट्रोल हासिल कर लेता है. जैसे ही सिस्टम को पता चलता है कि ट्रैक पर दूसरी ट्रेन आ रही है, तो वो पहली ट्रेन के मूवमेंट को रोक देता है.
कवच से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी
दरअसल, कवच सिस्टम को अब तेजी से देशभर से सभी रेल रूटों पर इंस्टाल करने की मांग जोर पकड़ रही है. इस बीच कवच सिस्टम के निर्माण से जुड़ी कंपनी कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems) और एचबीएल पावर सिस्टम्स (HBL Power Systems) के शेयरों में सोमवार को शानदार तेजी देखी गई.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.