Katrina Kaif-Vicky Kaushal Sangeet: कटरीना की शादी में Ex बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के गानों की 'No Entry', काला चश्मा गाने पर करेंगी परफॉर्म
AajTak
कटरीना कैफ संगीत के फंक्शन में अपने पॉपुलर हिट सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस देंगी. अपनी शादी में कटरीना अपने ही हिट सॉन्ग्स को एक बार फिर से रिक्रिएट करेंगी. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना नहीं चाहती हैं कि उनकी शादी, मेहंदी, संगीत या किसी भी फंक्शन में उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का गाना बजे.
बॉलीवुड के लव बर्ड्स विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के फंक्शंस आज से शुरू हो रहे हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई कटरीना को दुल्हन बने देखने के लिए बेकरार है. लेकिन शादी से पहले कटरीना ने अपनी संगीत सेरेमनी में धमाल मचाने की पूरी प्लानिंग कर ली है. कटरीना अपने संगीत सेरेमनी में अपने कई ब्लॉकबस्टर हिट गानों पर फरफॉर्म करने वाली हैं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?