
Katrina Kaif की 'हमशक्ल' को देख खा जाएंगे गच्चा, Photos देखकर भी नहीं होगा यकीन
Zee News
Katrina Kaif Look alike Alina Rai: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसी लड़की की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं जो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हमशक्ल हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हमशक्ल अलीना राय (Alina Rai) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वह हूबहू कैटरीना की तरह दिखती हैं. अलीना ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज से फेम हासिल की है, और कैटरीना जैसी दिखने के कारण काफी कम समय में फेमस भी हो गई है. इंस्टाग्राम पर उनके 2,09,000 फॉलोअर्स हैं.
फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर उनके सबसे हालिया वीडियो को 'फेमस हूं' कैप्शन दिया गया है, जिसे अब तक 2,785 लाइक्स मिल चुके हैं. क्लिप में, वह एक काले रंग की स्ट्रैपी ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है, साथ ही वह कुछ डायलॉग बोल रही हैं.
More Related News