Katrina Kaif की ये गोल्डन जूती है बेहद खास, कीमत चार हजार रुपये
AajTak
कटरीना ने अपने मस्टर्ड कलर शरारा के साथ गोल्डन कलर की जूती पहनी थी. उनकी ये जूती Fizzy Goblet ब्रांड की है. ब्रांड के ऑफिशियल वेबसाइट पर इस जूती का नाम 'Love Story Box- It's a Gala Juttis' है. कटरीना की जूती में एक बेहद खास बात है.
दुल्हन बनने को तैयार कटरीना कैफ अपने वेडिंग वेन्यू पहुंच गई हैं. सोमवार रात कटरीना और विक्की कौशल, मुंबई से राजस्थान के लिए रवाना होते एयरपोर्ट पर देखे गए थे. इस दौरान कटरीना मस्टर्ड कलर के शरारा में बेहद खूबसूरत नजर आईं. ये पहली दफा है जब एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल एयरपोर्ट लुक में देखा गया हो. उनके कपड़ों ने तो लोगों का ध्यान खींचा है, साथ में एक्ट्रेस का फुटवियर भी फैंस के लिए दिलचस्पी का टॉपिक बना हुआ है.
कटरीना ने अपने मस्टर्ड कलर शरारा के साथ गोल्डन कलर की जूती पहनी थी. उनकी ये जूती Fizzy Goblet ब्रांड की है. ब्रांड के ऑफिशियल वेबसाइट पर इस जूती का नाम 'Love Story Box- It's a Gala Juttis' है. कटरीना की जूती में एक बेहद खास बात है.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?