
Katrina Kaif की भाभी बनने वाली हैं Ileana DCruz? एक्ट्रेस के भाई को डेट करने की चर्चा
AajTak
6 जुलाई को कटरीना कैफ ने मालदीव में अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. कटरीना कैफ के बर्थडे की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. इन फोटोज में कटरीना संग इलियाना भी नजर आ रही हैं.
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके... सोचो सोचो ये रोमांटिक सॉन्ग किस कपल के लिये हो सकता है. नहीं सोच पा रहे क्या? चलिये कोई बात नहीं. हम ही बता देते हैं कि हमने ये सॉन्ग किसे डेडिकेट किया है. इन दिनों परदेस फिल्म का ये सॉन्ग इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) पर काफी फिट बैठ रहा है. इलियाना फिर से प्यार में डूबी दिखाई दे रही हैं. जानते हैं कि आखिर मामला है क्या.
इलियाना के दिल में किसने दी दस्तक? बात ऐसी है कि 16 जुलाई को कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मालदीव में अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. कटरीना कैफ के बर्थडे की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. इन फोटोज में कटरीना संग इलियाना भी नजर आ रही हैं. नोटिस करने वालों ने गौर किया कि फोटो में कटरीना के भाई भी हैं. खबरें हैं कि इलियाना कटरीना के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल (Sebastian Laurent Michel) को डेट कर रही हैं.
सेबेस्टियन लॉरेंट यूके के रहने वाले हैं और पेशे से एक मॉडल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल को कटरीना के मुंबई और लंदन वाले घर में अकसर साथ घूमते देखा गया है. सेबेस्टियन लॉरेंट कटरीना की शादी में भी मौजूद थे. कहा जा रहा है कि इलियाना और सेबेस्टियन पिछले 6 महीने से रिलेशनशिप में हैं. ये दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं. कटरीना के बर्थडे की फोटोज गवाह हैं कि इलियाना और सेबेस्टियन के बीच कुछ तो चल रहा है. वरना वो मालदीव में कटरीना की फैमिली और दोस्तों के साथ इतनी करीब नहीं होतीं.
टूट चुका है इलियाना का दिल इससे पहले इलियाना डिक्रूज फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं. सालों तक एक-दूसरे को समझने के बावजूद एंड्रयू और इलियाना का रिश्ता टूट गया. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप की बात कबूल भी की थी. बेक्रअप से इलियाना का दिल जरूर टूटा, लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और नई लाइफ की शुरूआत की. अब देखते हैं कि इलियाना कटरीना की भाभी बनती हैं या नहीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.