Katrina Kaif की बांहों में नजर आया स्पेशल शख्स, जबरा फैन देखते ही पहचान जाएगा
Zee News
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक शख्स को हग करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो फिल्म स्क्रीनिंग पार्टी का है.
नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सरदार उधम' जल्द ही सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली हैं. फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के निर्माताओं ने 14 अक्टूबर को मुंबई में इंडस्ट्री के के अपने दोस्तों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ सहित कई हस्तियां शामिल हुईं. ऐसी रूमर्स लंबे वक्त से बॉलीवुड के गलियारों में हैं कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल डेट कर रहे हैं. ऐसे में दोनों को साथ देखकर फैंस को अच्छा लग रहा है.
अब, स्क्रीनिंग लोकेशन के अंदर से एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. वीडियो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को अपनी बाहों में भरकर गले लगाते नजर आ रहे हैं. फैंस ये वीडियो देखने के बाद खुशी से झूम उठे हैं. इस मौके के लिए एक्ट्रेस ने स्कर्ट और हाई हील बूट्स के साथ स्वेटशर्ट पहनी थी. इस स्क्रीनिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, राजकुमार हिरानी, अंगिरा धर, आनंद तिवारी, तिघमांशु धूलिया, शूजीत सरकार, अमोल पाराशर जैसे कई और नामी लोग भी पहुंचे थे.