
Karnataka 2nd PUC Timetable 2022: बोर्ड एग्जाम टाइमटेबल हुआ जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
AajTak
Karnataka 2nd PUC Timetable 2022: आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जारी की गई डेटशीट फाइनल है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in पर विजिट कर एग्जाम और शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Karnataka 2nd PUC Timetable 2022: कर्नाटक PUE ने जारी शैक्षणिक वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं के लिए कर्नाटक PUC II की डेटशीट जारी कर दी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जारी की गई डेटशीट फाइनल है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in पर विजिट कर एग्जाम और शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!