
Kark sankranti 2024: कर्क संक्रांति आज, जानें आपकी राशि पर कैसा असर डालेगा यह सूर्य गोचर
AajTak
Kark sankranti 2024: आज कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस घटना को कर्क संक्रांति भी कहते हैं. राशि प्रवेश के समय कन्या लग्न का उदय हो रहा है. कर्क राशि में सूर्य बुध और शुक्र के साथ विद्यमान होंगे.
Kark sankranti 2024: सूर्य देव 16 जुलाई यानी आज कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस घटना को कर्क संक्रांति भी कहते हैं. राशि प्रवेश के समय कन्या लग्न का उदय हो रहा है. कर्क राशि में सूर्य बुध और शुक्र के साथ विद्यमान होंगे. ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. लेकिन छठे भाव में शनि और सप्तम भाव में केतु का होना अच्छा नहीं है. इसलिए इस राशि परिवर्तन के परिणाम मिले-जुले हो सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
देश दुनिया पर कैसा असर पड़ेगा? सूर्य देव का कर्क राशि में प्रवेश देश में व्यर्थ के विवाद बढ़ा सकता है. आपदाओं की संभावना रहेगी. महंगाई में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इस समय देश के कुछ जगहों पर अत्यधिक वर्षा होगी. जल और नदियों से समस्याएं बढ़ सकती हैं.
अलग अलग राशियों पर प्रभाव
मेष- स्वास्थ्य पर ध्यान बनाए रखें. महत्वपूर्ण काम इस समय रुक सकते हैं. वृष- धन लाभ के सुंदर योग हैं. करियर में नई शुरुआत हो सकती है. मिथुन- धन के लिए समस्या बढ़ सकती है. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. कर्क- पारिवारिक मामलों में सावधानी रखें. मानसिक तनाव और चोट चपेट का ध्यान रखें. सिंह- आंखों और हड्डियों की समस्या से बचें धन के खर्चे परेशान कर सकते हैं. कन्या- करियर में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. तुला- स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. लाभकारी यात्रा हो सकती है. वृश्चिक- चोट चपेट से बचाव करें. धन संभालकर रखें. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें. धनु- रुका हुआ काम पूरा होगा. आकस्मिक धन का लाभ होगा. करियर में कुछ बदलाव होगा. मकर- स्वास्थ्य और चपेट का ध्यान रखें. करियर में कोई बड़ा निर्णय न लें. कुम्भ- स्वास्थ्य और मन में सुधार होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. मीन- स्वास्थ्य और तनाव का ध्यान रखें. करियर में परिवर्तन के योग बनते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!