
Kareena Kapoor के परिवार से आया छोटे बेटे के नाम पर हो रहे सवालों का जवाब, कही गई दिल जीतने वाली बात
Zee News
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के परिवार के एक शख्स ने ट्रोल कर रहे लोगों की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि नाम में आखिर क्या रखा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के पिता रणधीर कपूर ने खुलासा किया था कि उनके दूसरे बच्चे का नाम जेह है. करीना ने इस बीच अपने बेटे का नाम उजागर नहीं किया था. सोशल मीडिया पर बज के बाद भी उन्होंने असल नाम लोगों को नहीं बताया, न ही बच्चे का चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाया. हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी पर उन्होंने किताब लिखी है, जिसमें उनके छोटे बेटे का असल नाम सामने आया. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. ऐसे में करीना कपूर खान और सैफ के पिरवार की तरफ से सफाई सामने आई है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के की किताब के मुताबिक उनके छोटे बेटे का नाम 'जेह अली खान' नहीं बल्कि 'जहांगीर' है. दरअसल, एक फोटो कैप्शन में बेटे का नाम जहांगीर लिखा है. ऐसे में अब परिवार की ओर से एक बयान सामने आया है. साथ ही करीना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सैफ की बहन सबा (Saba Ali Khan) ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, 'जेह...जान, नाम में आखिर क्या रखा है, प्यार करो, जिंदगी जीयो और इसे ऐसे ही रहने दो. बच्चे भगवान का आशीर्वाद होते हैं.'More Related News