![Karan Singh Chabra का सूटकेस गलती से महिला के पैर लगा, खूब पड़े चांटे; Debina Bonnerjee ने पूछा- 'क्या हुआ अभी'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/14/897632-karansinghchhabra.jpg)
Karan Singh Chabra का सूटकेस गलती से महिला के पैर लगा, खूब पड़े चांटे; Debina Bonnerjee ने पूछा- 'क्या हुआ अभी'
Zee News
करण सिंह छाबड़ा (Karan Singh Chabra) एक जाने-माने एक्टर हैं. कई सीरियल्स में उन्हें देखा गया है. एक्टर एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार वो अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि पिटाई की वजह से सुर्खियों में आए हैं.
नई दिल्ली: लखनऊ गर्ल का वीडियो इस कदर वायरल हुआ है कि हर तरफ उसी की चर्चा है. अब ऐसा ही एक और मामला हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला. जब एक्टर करण सिंह छाबड़ा (Karan Singh Chabra) कहीं जा रहे थे और गलती से उनका सूटकेस एक लड़की के पैर पर लग जाता है. लड़की गुस्से में आकर एक्टर को जोर-जोर से थप्पड़ मारने लग जाती है. इससे पहले कि आप घबराएं कि यह क्या हो गया, आपको बता दें कि यह सिर्फ लखनऊ गर्ल वाली घटना को रीक्रिएट करने के लिए एक वीडियो बनाया गया था. मौके पर टीवी एक्ट्रेस देबीना (Debina Bonnerjee) भी मौजूद थीं. एयरपोर्ट पर टीवी एक्टर्स ने मिलकर लखनऊ के कैब ड्राइवर की पिटाई वाला सीन रीक्रिएट किया था यह वीडियो देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.More Related News