
Kapil Sharma के शो में पहुंचे अजय देवगन, आस्कर की बधाई पर एक्टर ने किया रिएक्ट, छूटी सबकी हंसी
Zee News
Ajay Devgn-Kapil Sharma : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भोला' का प्रमोशन करने में वयस्त चल रहे हैं. इसी दौरान एक्टर अपनी को-स्टार तबु के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे, जहां कपिल के साथ ेक्टर खूब हंसी मजाक करते दिखाई दिए.
नई दिल्ली: Ajay Devgn-Kapil Sharma : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी नई फिल्म भोला (Bholaa) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) भी नजर आने वाली हैं. फिलहाल दोनों स्टार्स कपिल के शो में धूम मचाते दिखाई देने वाले हैं. अजय और तब्बू 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंच गए हैं, जिसका एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Aaj raat 9:30 baje, par mein, Kappu karenge koshish poori, kyunki Tabu ji ke saath flirt karna hai zaroori!
कपिल ने किया फ्लर्ट — sonytv (@SonyTV)