Kanpur Violence News: कानपुर में कोहराम के बाद शहर में सख्ती, देखें
AajTak
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि शुक्रवार को यूपी के कानपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने जमकर पथराव और आगजनी की. योगी सरकार ने इस हिंसा पर सख्त कार्यवाई की और सारे इलाके में पुलिस की तैनाती हुई. पुलिस ने 3 FIR दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हयात जफर हाशमी ही हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है. तीन में से एक FIR में 1000 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमे दर्ज किए गए. इसकी जानकारी कुछ ही देर पहले पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'