
Kangana Ranaut ने पहले भी निभाया है 'Sita' का किरदार, देखिए ये क्यूट PHOTO
Zee News
SITA- The Incarnation: बिग बजट फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. लेकिन अब कंगना ने राज खोला है कि वह बचपन में भी सीता का किरदार निभा चुकी हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बिग बजट फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) की जमकर तारीफ हो रही है. वह अपनी इस फिल्म सफलता को अभी एंजॉय कर ही रही थीं कि अब उनकी एक और बिग बजट फिल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' (SITA- The Incarnation) का ऐलान किया जा चुका है. यह एक एपिक ड्रामा है. लोग कंगना को सीता के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन कंगना की मानें तो वह इसके पहले भी यह किरदार निभा चुकी हैं.
फिल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' (SITA- The Incarnation) के ऐलान के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उस समय की है जब कंगना 12 साल की थीं. इसमें वह एक गुलाबी रंग के लहंगे में सजी धजी नजर आ रही हैं. कंगना ने लाल रंग की चुन्नी से सिर ढका हुआ है. एक हाथ से चुन्नी पकड़ रखी है, जबकि दूसरा आशीर्वाद देने वाली मुद्रा में है. देखिए ये तस्वीर...