![Kangana Ranaut ने दिल्ली के सीएम पर कसा तंज, बोलीं- रायता फैलाकर आई मोदी जी की याद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/18/808289-kangana-ranaut.jpg)
Kangana Ranaut ने दिल्ली के सीएम पर कसा तंज, बोलीं- रायता फैलाकर आई मोदी जी की याद
Zee News
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में कंगना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी राय रखती हैं. कभी-कभार तो वो इसी माध्यम से लोगों को खरी-खोटी भी सुना देती हैं. इस बार कंगना के निशाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए हैं. In short बचाओ बचाओ बचाओ.... मोदी जी बचाओ.... हमने जितना रायता फैलाना था फैला दिया है.... अब आप इसे साफ़ करो... ये रहा रायता और ये आपकी दिल्ली, सम्भालो । ha ha घुमा फ़ीरा की बोलने से सिर्फ़ बात बदल सकती है उसका मतलब नहीं Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal writes to Prime Minister Narendra Modi about prevailing situation in the national capital दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर उनसे दिल्ली में ऑक्सीजन के बेड बढ़ाने की मांग की है और साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की अपील की है. जिस पर कंगना ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी है. कंगना ने ट्वीट किया- बचाओ बचाओ बचाओ. मोदी जी बचाओ. हमने जितना रायता फैलाना था फैला दिया है. अब आप इसे साफ करो. ये रहा रायता और ये आपकी दिल्ली, संभालो. हा हा, घुमा फिरा के बोलने से सिर्फ बात बदल सकती है उसका मतलब नहीं. — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) He appealed to PM regarding urgent supply of oxygen & reservation of 7,000 beds out of central govt's 10,000 beds for COVID-infected patientsMore Related News