![Kangana Ranaut ने इंस्टाग्राम पर निकाला गुस्सा; कहा- ये प्लेटफॉर्म कभी रास नहीं आया, बैन होने का इंतजार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821527-kangana.jpg)
Kangana Ranaut ने इंस्टाग्राम पर निकाला गुस्सा; कहा- ये प्लेटफॉर्म कभी रास नहीं आया, बैन होने का इंतजार
Zee News
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब अपना गु्स्सा जाहिर करते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'इंस्टाग्राम पर हर कोई कैपिटलिज्म का शिकार है और युवाओं की एक पूरी पीढ़ी कैपिटलिज्म (पूंजीवाद) और कंज्यूमरिज्म (उपभोक्तावाद) के दीमक द्वारा खाई जा रही है.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा है कि इंस्टाग्राम से बैन किया जाना उनके लिए एक बैज ऑफ ऑनर की तरह होगा. कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि वह वो शख्सियत हैं जिन्होंने सवाल उठाया और उन्हें असहज महसूस करा दिया. मालूम हो कि बीते दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया था और इंस्टाग्राम से भी उनकी पोस्ट डिलीट कर दी गई. इंस्टाग्राम पर निकाला गुस्सा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब अपना गु्स्सा जाहिर करते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'इंस्टाग्राम पर हर कोई कैपिटलिज्म का शिकार है और युवाओं की एक पूरी पीढ़ी कैपिटलिज्म (पूंजीवाद) और कंज्यूमरिज्म (उपभोक्तावाद) के दीमक द्वारा खाई जा रही है. युवाओं की एक पूरी पीढ़ी राष्ट्र के प्रति उनकी उदासीनता और तिरस्कार का सामना कर रही है और इसका संकट भयावह है.'More Related News