
Kangana Ranaut के लॉक अप में पहुंचा दूसरा कैदी, जिसकी कॉमेडी ने किया हंगामा, कैंसिल हुए 12 शो
AajTak
कंगना रनौत के मचअवेटेड शो लॉक अप को अपना दूसरा कैदी मिल गया है. कंगना के लॉक में मुनव्वर फारूकी अब अत्याचारी खेल खेलते हुए नजर आएंगे.
कंगना रनौत के मचअवेटेड शो लॉक अप को अपना दूसरा कैदी मिल गया है. कंगना के लॉकअप में फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अब अत्याचारी खेल खेलते हुए नजर आएंगे. कंगना के जेल में रहने के लिए मुनव्वर अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाएंगे.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.