
Kangana Ranaut की Twitter से परमानेंट छुट्टी, अकाउंट सस्पेंड होने के बाद प्रवक्ता ने कही बड़ी बात
Zee News
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर का दावा है कि एक्ट्रेस ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बेबाक बोल अब ट्विटर (Twitter) पर नहीं दिखेंगे. कंगना अब पूरी तरह से ट्विटर से गायब हैं. अगर आप ट्विटर पर कंगना रनौत सर्च करेंगे तो भी आपको उनका अकाउंट नहीं मिलेगा. दरअसल, कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर की ओर से साफ किया गया है कि कंगना रनौत ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है. हमारी सहियोगी वेबसाइट WION से बात करते हुए ट्विटर (Twitter) के प्रवक्ता ने कहा, 'हम स्पष्ट हैं कि हर उस व्यवहार पर कार्रवाई करेंगे, जिससे किसी भी तरह का ऑफलाइन नुकसान हो सकता है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर गिया गया है. उनके अकाउंट से लगाता ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. खास तौर पर हमारी घृणित आचरण नीति और अपमानजनक व्यवहार नीति का बार-बार उल्लंघन हो रहा था. हम निष्पक्ष तरीके से ट्विटर के नियमों को सभी पर लागू करते हैं.More Related News