![Kangana Ranaut का खुलासा, देशभक्त की तरह बोलने की चुकाई भारी कीमत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/12/920926-kangana-ranaut.jpg)
Kangana Ranaut का खुलासा, देशभक्त की तरह बोलने की चुकाई भारी कीमत
Zee News
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि फिलहाल उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि उन्होंंने अपने देशभक्ती वाले बयानों के कारण जो नुकसान झेला उसका भी खुलासा किया.
नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में ही बिग बजट बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) में राजनीतिज्ञ जे. जयललिता की भूमिका निभाई है. फिल्म को लगातार लोगों की तारीफ मिल रही है. लोग कंगना की अदाकारी का लोहा एक बार फिर मान रहे हैं. इसी बीच कंगना ने अपने देशभक्त होने के कारण हुए नुकसान का खुलासा किया है. उनका कहना है कि भले ही वह एक देशभक्त हैं, लेकिन राजनीति में शामिल होने की उनकी कोई तत्काल योजना नहीं है. कंगना अपने नए यूट्यूब शो हैशटैग तेरा जवाब नहीं के लिए रेडियो जॉकी रौनक के साथ बातचीत कर रही थीं. बातचीत के दौरान, यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी राजनीति में शामिल होने की कोई महत्वाकांक्षा है, कंगना ने कहा, वर्तमान में मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि जमीनी स्तर पर काम किए बिना कोई ग्राम पंचायत चुनाव भी नहीं जीत सकता है. सरलता को समझें. राजनीति में प्रवेश करने के लिए, किसी को लोगों में वास्तविक निवेश करने की आवश्यकता होती है. अगर लोग चाहें, तो मैं इसके बारे में सोच सकती हूं. यदि आप देखें, तो उनके जाने के लंबे समय बाद भी लोग जया मां से प्यार करते हैं क्योंकि वह जनता से हर संभव तरीके से जुड़ी और उनकी मदद की.More Related News