Kamika Ekadashi 2022 Date: कब है सावन की कामिका एकादशी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
AajTak
Kamika Ekadashi 2022 Date: सावन के महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी का व्रत पूजन किया जाता है. कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा. कामिका एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा पीले फल फूल आदि से की जाती है. सभी एकादशी व्रतों में से कामिका एकादशी को भगवान विष्णु का उत्तम व्रत माना जाता है क्योंकि यह भगवान शिव के पावन महीने श्रावण में आता है.
Kamika Ekadashi 2022 Date: श्रावण मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार कामिका एकादशी 24 जुलाई 2022 को मनाई जाएगी. सावन में आने वाली कामिका एकादशी का काफी ज्यादा महत्व होता है. माना जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से समस्त देवी-देवताओं की पूजा का फल प्राप्त होता है. कामिका एकादशी के दिन जो लोग भगवान विष्णु की खास पूजा-अर्चना करते हैं उन्हें पुण्य फल की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं कामिका एकादशी का मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.
कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2022 Shubh Muhurat)
कामिका एकादशी रविवार, जुलाई 24, 2022 को एकादशी तिथि प्रारम्भ - जुलाई 23, 2022 को सुबह 11: बजकर 27 मिनट पर शुरु एकादशी तिथि समाप्त - जुलाई 24, 2022 को शाम 01 बजकर 45 मिनट पर खत्म पारण का समय- जुलाई 25, 2022 को सुबह 6 बजकर 2 मिनट से 8 बजकर 39 मिनट तक
कामिका एकादशी महत्व (Kamika Ekadashi Importance)
कामिका एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के उपेंद्र रूप की पूजा की जाती है. यह एकादशी इसलिए भी खास होती है क्योंकि यह सावन के महीने में आती है. जो लोग कामिका एकादशी के दिन व्रत रखते हैं उन्हें जीवन में सभी पापों से छुटकारा मिलता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. एकादशी का व्रत रखने से लोगों को एक हजार गौ दान जितना फल प्राप्त होता है. कामिका एकादशी के दिन पवित्र नदियों में स्नान का काफी महत्व होता है. माना जाता है कि एकादशी व्रत की सिर्फ कथा सुनने से ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.
कामिका एकादशी पूजा विधि (Kamika Ekadashi Puja Vidhi)
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.