'Kamala, you are fired', कचरे के ट्रक पर छिड़ी बहस के बीच चुनावी रैली में बोले डोनाल्ड ट्रंप
AajTak
अमेरिका में व्हाइट हाउस की दौड़ में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. उससे पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक-दूसरे पर हमलावर हैं. बुधवार को दोनों उम्मीदवारों ने विस्कॉन्सिन में चुनावी रैलियां कीं. ट्रंप रैली स्थल पर सफाई कर्मचारी के कपड़े पहनकर पहुंचे और वे कूड़ा उठाने वाले ट्रक में सवार होकर रैली में गए.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. यहां की सियासत में कचरे के ट्रक को लेकर बहस छिड़ी है. इस बीच, रिपबल्किन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चुनावी रैली में डेमोक्रैट्स की कैंडिडेट कमला हैरिस पर जबरदस्त हमला बोला है. ट्रंप ने कहा, कमला, तुम्हें निकाल दिया गया है'.
CNN के ताजा सर्वे से पता चला है कि मिशिगन और विस्कॉन्सिन में कमला हैरिस ने मामूली बढ़त हासिल की है, जबकि पेंसिल्वेनिया में कमला और ट्रम्प के बीच बराबरी है. मिशिगन में मुकाबला कड़ा है. वहां हैरिस 48 प्रतिशत अंकों के साथ आगे हैं, जबकि ट्रंप 43 प्रतिशत अंकों के साथ ज्यादा पीछे नहीं हैं. विस्कॉन्सिन में हैरिस को 51 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है और ट्रंप ने 45 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल किया है. पेंसिल्वेनिया में दोनों को बराबर 48 फीसदी लोग समर्थन दे रहे हैं.
अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव
मंगलवार (5 नवंबर) को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है. इस चुनाव में जीतने वाला शख्स व्हाइट हाउस से देश का नेतृत्व करेगा. शुरुआती मतदान में अब तक छह करोड़ लोग मतदान कर भी चुके हैं. चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 538 चुनावी वोटों में से 270 वोट वोट हासिल करने होंगे.
ट्रंप ने कमला पर किया तीखा हमला
व्हाइट हाउस की दौड़ जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तो ट्रम्प के हमले भी तीखे होते जा रहे हैं. बुधवार को उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन की कचरा वाली टिप्पणी के बहाने कमला हैरिस पर तीखा हमला किया.