
Kajol को प्यार करते-करते जब Shahrukh Khan ने उन्हे पटक दिया, एक्ट्रेस रह गई थी हैरान
Zee News
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) ने साथ में कई फिल्में की हैं लेकिन एक फिल्म ऐसी रही जिसने कई रिकॉर्ड्स तोड़े. आज हम आपको 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा बताएंगे.
नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. इन दोनों ने साथ में कई बार काम किया और हर बार कमाल किया. पर्दे पर अगर शाहरुख और काजोल (Shahrukh Khan And Kajol) हों तो फिल्म का हिट होना भी तय है. आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताते हैं जब शाहरुख (Shahrukh Khan) ने जान बूझकर काजोल को गिरा दिया था. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' एक ऐसी फिल्म है, जिसने अपने समय में कई रिकॉर्ड्स तोड़े. इस फिल्म के हर सीन को फैंस ने खूब पसंद किया और खासतौर पर उस सीन को जब गाने के अंत में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नाचते हुए काजोल (Kajol) को बाहों में भरते हैं और फिर गिरा देते हैं. सीन को देखकर आपको लगेगा कि यह शायद स्क्रिप्ट का हिस्सा हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस सीन के बारे में काजोल (Kajol) को रत्ती भर भी अंदाजा नहीं था.More Related News