![Kabir Bedi की राह पर चल पड़ी हैं Pooja Bedi, मंगेतर Maneck Contractor के साथ कर रहीं गोवा में मजे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/15/806227-pooja-bedi.jpg)
Kabir Bedi की राह पर चल पड़ी हैं Pooja Bedi, मंगेतर Maneck Contractor के साथ कर रहीं गोवा में मजे
Zee News
पूजा बेदी (Pooja Bedi) का एक सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे गोवा बीच पर अपने मंगेतर मानेक (Maneck Contractor) के साथ मजे करती नजर आ रही हैं. पूजा के इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कबीर बेदी (Kabir Bedi) पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. उनकी बायोग्राफी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. उन्होंने इस बायोग्राफी में अपनी जिंदगी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. अब उनकी बेटी भी चर्चा में आ गई हैं. 50 साल की एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर (Maneck Contractor) के साथ नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो उनकी गोवा वेकेशन का है और वे इसमें मजे करती नजर आ रही हैं. Joys of living in healthy, happy . Free your mind Life is meant to be lived... not spent caged and masked for a year/ years in fear of a virus that's clearly not going away! If you died tomorrow after year of masking/lockdown.. what would ur greatest regret be? I Goa!! There are SO many reasons to love Goa the outdoorsThe warmth of the localsThe amazing foodThe sunshine & of course the fact that my health & wellness business is based in Goa इस वीडियो में पूजा (Pooja Bedi) कहती हैं, ‘गोवा में एंजॉय कर रहे हैं.' इसके बाद पूजा अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर (Maneck Contractor) की ओर कैमरा करती हैं और कहती हैं, ‘माई बेबी.' इसके साथ ही पूजा ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘स्वस्थ, खुशहाल गोवा में रहने की खुशी. अपने दिमाग को आजाद करो...# कोई डर नहीं..जीवन जीने के लिए होता है, न कि कैद में रहने के लिए और एक वायरस के डर से सालों-साल तक मास्क लगाने के लिए, वो भी वो वायरस जो अभी नहीं जाने वाला है. लगभग एक साल तक मास्क पहनने और लॉकडाउन के बाद अगर कल को आपकी मौत हो जाए...ऐसे में आपको सबसे बड़ा अफसोस क्या होगा?' — Pooja Bedi (@poojabeditweets)More Related News