
Joseph Mendoza पर लगा गाना चुराने का आरोप, लिरिक्स से लेकर धुन तक सब किया कॉपी
Zee News
मुंबई के गीतकार जोसफ मेंडोजा (Joseph Mendoza) पर गाने की नकल करने का आरोप लगा है. सिंगापुर के एक फेमस गाने को लेकर आरोप लगा है कि उन्होंने धुन से लेकर लिरिक्स तक सब कुछ कॉपी कर लिया है.
नई दिल्ली: मुंबई के गीतकार जोसेफ मेंडोजा (Joseph Mendosa) पर सिंगापुर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय दिवस गीतों में से एक 'काउंट ऑन मी सिंगापुर' (Count On Me Singapore) की नकल करने का आरोप लगा है. आपको बता दें, 'काउंट ऑन मी सिंगापुर' (Count On Me Singapore) की रचना कनाडा के ह्यू हैरिसन ने की है और 1986 में इसकी प्रस्तुति कलेमेंट चाउ ने दी थी. द स्ट्रेट्स टाइम्स में बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक खबर में बताया गया कि मेंडोजा ने गाना लिखने का दावा करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने गाना ‘वी केन अचीव’ 1983 में लिखा था.More Related News