Johnny Depp Vs Amber Heard: जॉनी डेप मानहानि केस में एम्बर दोषी, देने पड़ेंगे 15 मिलियन डॉलर, जूरी ने सुनाया फैसला
AajTak
Johnny Depp Vs Amber Heard: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की कानूनी लड़ाई में जूरी ने अपना फैसला सुना दिया है. जूरी ने एम्बर को मानहानि का दोषी करार देते हुए 10 मिलियन डॉलर क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाना का भुगतान करने का आदेश दिया है.
Johnny Depp Vs Amber Heard: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच मानहानि का मामला चल रहा था. जॉनी डेप ने एम्बर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था. लंबे समय से चल रही इस कानूनी लड़ाई का फैसला आ गया है. लंबी बहस, गवाहियों और घंटों विचार-विमर्श के बाद मामले की सुनवाई कर रही जूरी ने अपना फैसला सुना दिया है. केस का फैसला जॉनी डेप के पक्ष में आया है.
एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मामले में जॉनी डेप की जीत हुई है. जूरी ने एम्बर हर्ड को मानहानि का दोषी करार दिया है. जूरी ने एम्बर हर्ड को आदेश दिया है कि वे 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करें. जूरी ने अपने फैसले में कहा कि जॉनी डेप ये साबित करने में सफल रहे कि एम्बर ने उन्हें बदनाम किया.
ये भी पढ़ें- Threesome से फिजीकल टॉर्चर तक खुलासे, Johnny Depp-Amber Heard का क्या है पूरा विवाद
जूरी ने एम्बर के साथ ही जॉनी डेप को भी मानहानि के कुछ मामलों में दोषी करार दिया है. जूरी ने एम्बर हर्ड के काउंटर सूट में मानहानि के कुछ मामलों में जॉनी डेप को दोषी करार देते हुए दो मिलियन डॉलर के मुआवजे का भुगतान करने के आदेश दिए हैं. सात सदस्यीय जूरी ने अंतिम फैसले पर पहुंचने से पहले तीन दिन तक गहन विचार-विमर्श किया.
ये भी पढ़ें- 1100 करोड़ से ज्यादा है Johnny Depp की नेट वर्थ, बॉडीगार्ड को देते हैं करोड़ों रुपये
जूरी के फैसला सुनाते ही जॉनी डेप के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. जॉनी डेप के समर्थक उस भवन के बाहर बड़ी तादाद में इकट्ठे हो गए, जहां जूरी अपना फैसला सुना रही थी. जूरी की ओर से एम्बर हर्ड को जॉनी डेप के मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने की खबर जैसे ही बाहर आई, हॉलीवुड सुपरस्टार के समर्थक जश्न में डूब गए. जॉनी डेप के समर्थकों ने जूरी हाउस के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.