
Johnny Depp के घर में घुसा अनजान शख्स, पहले लिया ड्रिंक्स का मजा; पुलिस पहुंची तो ले रहा था शावर
Zee News
एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) को लेकर एक अजीब खबर सामने आई है. अभिनेता के एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि आदमी से जब वहां होने के बारे में पूछा गया तो गेट को फांदकर अंदर चला गया.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कैप्टिन जैक स्पैरो (Captain Jack Sparrow) के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) को लेकर एक अजीब खबर सामने आई है. हॉलीवुड हिल्स में स्थित हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) के घर में एक अनजान शख्स के अचानक दाखिल होने की खबर मिली है. पड़ोसियों ने जब घर के पीछे बने पूल के पास आदमी को टहलते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि आदमी से जब वहां होने के बारे में पूछा गया तो वह गेट को फांदकर अंदर चला गया.More Related News