JKPSC Prelims Exam 2021: कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जानें एग्जाम की नई तारीख
AajTak
JKPSC Combined Competitive Prelims 2021: कोरोना के कारण पहले ही कई परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर स्थगित कर दिया गया है. अब जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है.
JKPSC Combined Competitive Prelims 2021: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग, JKPSC ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आगामी JKPSC कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है. JKPSC की 11 जुलाई, 2021 को परीक्षा होनी थी. लेकिन अब ये परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित नहीं की जाएगी. उसी के संबंध में एक नोटिस जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. नोटिस के अनुसार, JKPSC कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स 2021 11 जुलाई, 2021 को आयोजित नहीं किया जाएगा. जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि COVlD-19 महामारी के कारण संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2021, जो 11.07.2021 को आयोजित होने वाली थी, अब 24.10.2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.