Jio-Airtel के 200 रुपये से कम वाले प्लान में किसका बेहतर? 19 रुपये से शुरू
AajTak
Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं. दोनों ऑपरेटर्स नए प्लान्स और ऑफर्स यूजर्स के लिए जारी करते रहते हैं. ये दोनों 200 रुपये से कम के प्लान्स भी यूजर्स को ऑफर करते हैं.
Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं. दोनों ऑपरेटर्स नए प्लान्स और ऑफर्स यूजर्स के लिए जारी करते रहते हैं. ये दोनों 200 रुपये से कम के प्लान्स भी यूजर्स को ऑफर करते हैं. Jio 200 रुपये से कम में दो प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है. इसमें 149 रुपये और 199 रुपये के प्लान्स शामिल हैं. वहीं, Bharti Airtel के कई प्लान्स 200 रुपये के कम के आते हैं. इसका रेंज 19 रुपये से लेकर 199 रुपये तक का है. यहां दोनों कंपनियां के कम रुपये वाले प्लान्स के बारे में आपको बता रहे हैं. Reliance Jio के कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्सDrone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.