Jio ने लॉन्च किया नया डिवाइस, पुरानी कार में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर, सिर्फ इतने रुपये है कीमत
AajTak
Jio GPS Tracker for Cars: जियो ने लेटेस्ट कार एक्सेसरीज को लॉन्च किया है, जो आपकी पुरानी कार में भी नए फीचर्स देगा. इसकी मदद से आप अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको जियो फेंसिंग, कार थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट डिटेक्शन जैसे हाई-टेक फीचर मिलेंगे. इस प्रोडक्ट को इंस्टॉल करना भी बहुत आसान है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Jio ने अपना नया प्रोडक्ट Jio Motive लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया और अफोर्डेबल कार एक्सेसरीज डिवाइस है. इस प्रोडक्ट का नाम JioMotive (2023) है और आप इसे अपनी कार से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे कनेक्ट करने के लिए आपको OBD पोर्ट यूज करना होगा. ये एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है.
इसे बहुत ही आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. JioMotive की मदद से आपको पुरानी कार में 4G GPS ट्रैकर, रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, जियो और टाइम फेंसिंग समेत तमाम फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
जियो ने इस डिवाइस को 5000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. इसका दाम 4,999 रुपये है. इसे आप Amazon और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस Jio.com पर भी उपलब्ध है. पहले साल के लिए जियो इस डिवाइस फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Jio के वैल्यू प्लान्स की लिस्ट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, 155 रुपये से शुरू है कीमत
इसके बाद यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. JioMotive का एक साल का सब्सक्रिप्शन 599 रुपये का है. ये डिवाइस 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसलिए आपको हर साल इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.
आसान भाषा में कहें तो ये एक GPS ट्रैकर है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी कार में कर सकते हैं. वैसे तो नए जमाने की गाड़ियों में ये फीचर पहले से मौजूद हैं, लेकिन बहुत सी पुरानी कार्स में आपको ये ऑप्शन्स नहीं मिलते हैं. ये एक Plug-n-Play डिवाइस है. यानी आपको इसे सिर्फ कार के OBD पोर्ट से कनेक्ट करना है और काम हो जाएगा.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.