
Jersey Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर जर्सी ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन KGF 2 की 'आंधी' में डगमगाई
AajTak
Jersey Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी क्रिटिक्स की तारीफ के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है. आइए जानते हैं जर्सी ने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.