
Jennifer Lopez ने Ben Affleck को किया Kiss, Viral Photo ने लगाई रिश्ते पर मुहर
Zee News
बेन एफ्लेक (Ben Affleck) और जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) एक बार फिर करीब आ रहे हैं. उनकी एक रोमांटिक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक (Ben Affleck) और जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों फोटो में बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर एक फैमिली डिनर डेट से सामने आई है. इसके लिए दोनों रविवार के दिन लॉस एंजेलिस में मौजूद थे. वैसे ये वायरल हो रही तस्वीर बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज के रिश्ते पर मुहर लगा रही है. जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (Ben Affleck) साल 2001 में एक-दूसरे को डेट करने लगे थे, जिसके बाद दोनों ने साल 2002 में शादी कर ली. इनकी शादी दो साल ही चली और साल 2004 में इन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर दिया. इसके बाद जेनिफर लोपेज ने सिंगर मार्क एंथनी से शादी की. ये शादी थोड़ा लंबा चली और 10 साल के बाद टूट गई. इस रिश्ते के खत्म होने के बाद एक बार फिर से जेनिफर लोपेज के रिलेशन को लेकर खबरें सामने आई हैं.More Related News