
Jazim Sharma की सूफी गजल Kahaan Aake... हुई वायरल, देखिए VIDEO
Zee News
सूफी स्कोर ने सिंगर जैजिम शर्मा (Jazim Sharma) के साथ गजल 'कहां आके रुकने थे रास्ते' (Kahaan Aake Rukne The Raaste) का जादू फिर से बिखेरा है.
नई दिल्ली: सूफी स्कोर (Sufi Score) ने गायक जैजिम शर्मा (Jazim Sharma) के साथ मिलकर उस्ताद गुलाम अली की फेमस गजल 'कहां आके रुकने थे रास्ते' (Kahaan Aake Rukne The Raaste) को रिक्रिएट किया है. गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस रुमान अहमद (Rumman Ahmed) मुख्य भूमिका में हैं. यह गजल उस्ताद गुलाम अली को एक प्रेमपूर्ण श्रद्धांजलि है. उस्ताद गुलाम अली की हिट गजल 'कहां आके रुकने थे रास्ते' के इस ताजा री-क्रिएशन में, जैजिम शर्मा (Jazim Sharma) की मखमली आवाज आपको एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है. उतार-चढ़ाव, वह प्यार जो बना रहता है, ब्रेकअप का दर्द… और फिर से मिलने की खुशी नजर आ रही है.More Related News