
Jayeshbhai Jordaar Box Office: ओपनिंग वीकेंड में 'जोरदार' गिरी रणवीर सिंह की फिल्म, फ्लॉप रहा बिजनेस
AajTak
जयेशभाई जोरदार ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी. ओपनिंग डे की खराब कमाई के बाद भी उम्मीद की जा रही थी कि वीकेंड पर इस फिल्म को अच्छी कमाई कर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ.
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार की कमाई शुरू होते ही खत्म हो गई है. पहले दिन से लेकर ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म की कमाई को कोई बढ़ा उछाल नहीं मिला. पहले वीकेंड के नंबर की बात करें तो इन्हें जानकर आपको निराशा होने वाली है.
जयेशभाई जोरदार ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी. ओपनिंग डे की खराब कमाई के बाद भी उम्मीद की जा रही थी कि वीकेंड पर इस फिल्म को अच्छी कमाई कर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. जयेशभाई जोरदार ने ओपनिंग वीकेंड में महज 12 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह आकंड़ा बेहद कम है.
इस फिल्म ने शुक्रवार को 3 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.25 करोड़ रुपये और रविवार को 4.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ यह रणवीर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ द मैडनेस की दूसरे हफ्ते की कमाई जयेशभाई जोरदार के पहले हफ्ते के बराबर है.
#JayeshbhaiJordaar struggles in its opening weekend... The much-needed jump on Day 2 and 3 was missing... The going seems tough on weekdays, looking at the trending... Fri 3.25 cr, Sat 4 cr, Sun 4.75 cr. Total: ₹ 12 cr. #India biz. pic.twitter.com/zkfijEdxLb
Munawar Faruqui संग अंजलि अरोड़ा को देख गर्लफ्रेंड नाजिला को हुई थी जलन? कॉमेडियन ने बताया
क्या है फिल्म की कहानी?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.