
Javed Haider की बेटी को ऑनलाइन क्लास से निकाला, नहीं जमा कर पा रहे थे स्कूल फीस
Zee News
लॉकडाउन की वजह से कई एक्टर्स कंगाली की कगार पर पहुंच गए. हाल ही में कैरेक्टर आर्टिस्ट जावेद हैदर (Javed Haider) का भी मामला सामने आया है, जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटी की स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे थे और बेटी को ऑनलाइन क्लास से निकाल दिया गया था.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने कई सितारों को अर्श से फर्श पर ला दिया. काम की कमी के चलते कईयों को पैसों से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसी लिस्ट में एक्टर जावेद हैदर का भी नाम शामिल है. जावेद हैदर (Javed Haider) एक कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं और बचपन से उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज वो मुफलिसी की जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं. कैरेक्टर आर्टिस्ट जावेद हैदर (Javed Haider) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'यादों की बारात' से की थी. आपको बता दें, यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी. बचपन से एक्टिंग कर रहे जावेद हैदर कई अनगिनत फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. हालांकि इन दिनों काम नहीं होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि उन्हें अपने बेटी के स्कूल की फीस भरने में भी परेशानी हो रही है.More Related News