
Javed Akhtar मानहानि मामले में बुरी फंसीं Kangana Ranaut, अगली तारीख पर नहीं हुई पेश तो कोर्ट दे सकता है ये आदेश
Zee News
कोर्ट में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने 3 नवंबर को शिकायत कर मान हानि का केस दर्ज करवाया था कि कंगना (Kangana Ranaut) ने बगैर किसी आधार के सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के मामले में आरोप लगाया था.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन यही बयान कई बार उनके लिए जी का जंजाल बन चुके हैं. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले में अब एक ताजा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यदि अगली तारीख पर कोर्ट के सामने उपस्थित नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा. पहले भी जारी हुआ वारंट मालूम हो कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का केस किया था लेकिन कंगना कोर्ट में उनके पेशी के सिलसिले में अक्सर अनियमितता ही देखने को मिली है. पहले भी उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा चुका है. कोर्ट द्वारा बार-बार बुलाए जाने पर भी नहीं आने पर कंगना के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में जमानत दे दी गई.More Related News