Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को लेकर सच साबित हुई शोएब अख्तर की भविष्यवाणी! एक साल पुराना वीडियो वायरल
AajTak
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आने के बाद अब शोएब अख्तर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में अख्तर कह रहे हैं कि तीनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह का खेलना उनके करियर के लिए घातक हो सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ही पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट बैक (पीठ) स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है.
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब पाकिस्तान के पू्र्व तेज गेंदाबाज शोएब अख्तर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस बारे में बात कर रहे हैं कि कैसे तीनों फॉर्मेट खेलने से बुमराह के करियर के लिए खतरा पैदा हो सकता है.
शोएब अख्तर ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप और न्यूजीलैंड के दिग्गज शेन बॉन्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत बुमराह को तीनों फॉर्मेट में नहीं खिला सकता है क्योंकि जिस तरह का एक्शन बुमराह का है, उसमें पीठ की समस्या हमेशा बनी रह सकती है. अख्तर ने कहा था, 'उनकी बॉलिंग फ्रंटल एक्शन पर निर्भर है. इस तरह के एक्शन वाले गेंदबाज अपने पीठ और कंधे से रफ्तार हासिल करते हैं. फ्रंटल आर्म एक्शन वाले बॉलर की जब पीठ चोटिल हो जाती है, तो वो जितनी कोशिश कर ले, पीछा नहीं छोड़ती है.'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा था, 'मैंने इयान बिशप और शेन बॉन्ड की पीठ उड़ते (चोटिल) देखी. बुमराह की भी देखी. बुमराह को अब इस तरह से सोचने की जरूरत है, 'मैंने एक मैच खेला, एक छुट्टी ली और रिहैब के लिए गया. उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत है. यदि आप उसे हर मैच खिलाते हैं, तो एक वर्ष में वह पूरी तरह से टूट जाएगा. उन्हें पांच में से तीन मैच खिलाएं और बाहर निकालें. बुमराह को यह एक चीज का मैनेजमेंट करना होगा यदि वह हमेशा के लिए रहना चाहते हैं.'
अब भारतीय टीम को बुमराह का रिप्लेसमेंट भी ढूंढना होगा .यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है. वैसे एक बात तो साफ है कि किसी तेज गेंदबाज को ही टीम में शामिल किए जाएगा. बुमराह का स्थान लेने के लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे प्लेयर्स दावेदार हैं.
एशिया कप से बाहर रहे थे बुमराह