
Jahnvi Kapoor से फैन ने मांगा किस, एक्ट्रेस का जवाब आपको हंसने पर कर देगा मजबूर
Zee News
जाह्नवी कपूर (Janvhi Kapoor) रविवार को अपने फैंस के साथ जुड़ी थीं. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. लेकिन एक फैन ने रूही स्टार, जाह्नवी कपूर से ऐसा सवाल पूछा कि आपको हैरानी होगी. एक्ट्रेस ने भी बेहद फनी अंदाज में दिया जवाब.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'रूही' (Roohi) की कामयाबी का लुत्फ उठा रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस से कनेक्ट होने के लिए उनके सवालों के जवाब दिए. लेकिन इस सवाल जवाब के सेशन में एक फैन ने जाह्नवी (Janhvi Kapoor) से ऐसी डिमांड रख दी कि आप भी हैरान रह जाएंगे. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) रविवार को अपने फैंस के साथ जुड़ी थीं. इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए. लोग उनसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से लेकर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछ रहे थे. मगर इस बीच एक फैन ने उनके सामने एक अजीब सा सवाल पूछा. फैन ने लिखा, ‘क्या हम किस कर सकते हैं?’ ऐसे में जाहन्वी ने भी अनोखे अंदाज में यूजर के सवाल का जवाब देने का मन बनाया.More Related News