![Jacqueline Fernandez ने एक साथ निपटाई 5 फिल्मों की शूटिंग, ऐसी हुई हालत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795158-jacqueline.jpg)
Jacqueline Fernandez ने एक साथ निपटाई 5 फिल्मों की शूटिंग, ऐसी हुई हालत
Zee News
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने बताया कि एक साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना और शूटिंग करना, एक मैड फेज जैसा रहा है. उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) लगभग एक साल से लगातार काम कर रही हैं. यही वजह है कि जैकलीन फर्नांडीज अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए एक सेट से दूसरे सेट के बीच कश्मकश कर रही हैं. 2021 की सबसे मजबूत लाइनअप के साथ, जैकलीन फर्नांडीज निश्चित रूप से बेस्ट लाइफ जी रही हैं. अपने काम की आगामी फिल्मों पर जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने खुलासा किया, 'एक साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना और शूटिंग करना, एक मैड फेज रहा है. सभी त्यौहार सेट पर कास्ट और क्रू के साथ मनाए गए हैं. मैंने पिछले साल के अंत में भूत पुलिस के लिए पहाड़ों में शूटिंग शुरू की थी और फिर सर्कस की शूटिंग के लिए मुंबई का रुख किया था. उसके बाद, मैं बच्चन पांडे के लिए राजस्थान गयी थी और अब, राम सेतु की बारी है.'More Related News