
Jackky Bhagnani पर गंभीर आरोप लगाने वाली मॉडल को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- कुछ हुआ तो...
Zee News
जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) पर गंभीर आरोप लगाने वाली मॉडल अपर्णा (Apernah) को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस बात से परेशान होकर एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है.
नई दिल्ली: मॉडल अपर्णा (Apernah) ने मई में अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) और सात अन्य के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपने बयान में अपर्णा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के नौ लोगों का नाम लिया था. इनमें टी-सीरीज के कृष्ण कुमार, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर, गुरजोत सिंह, विष्णु इंदुरी और क्वान एंटरटेनमेंट के अनिर्बान ब्ला शामिल हैं. जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) पर गंभीर आरोप लगाने वाली 28 वर्षीय मॉडल ने 26 मई को FIR दर्ज कराई थी. मॉडल ने अब दावा किया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में अपर्णा ने अपनी आपबीती साझा की और कहा, 'अगर मेरे साथ कुछ भी अस्वाभाविक होता है तो इन नौ आदमियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.'More Related News