
Ishqbaaz फेम Nakuul Mehta के बेटे की हुई सर्जरी, पत्नी ने नम आंखों के साथ कर लिया था फैसला
Zee News
'इश्कबाज' (Ishqbaaz) के एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) के बेटे सूफी का ऑपरेशन हुआ है. फिलहाल वो अब ठीक है. इसकी जानकारी नकुल की पत्नी जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'इश्कबाज' (Ishqbaaz) के एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और उनकी पत्नी जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने इसी साल फरवरी में पेरेंट्स बने. दोनों के घर एक प्यारा सा बेबी आया जिसका नाम सूफी है. अब नकुल की पत्नी जानकी ने खुलासा किया कि सूफी का हाल में ही हार्निया का ऑपरेशन हुआ है. जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि ये उनके लिए कितना तकलीफ देने वाला पल था. जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैंने सोचा था कि अपनी कहानी किसी को भी नहीं बताऊंगी, लेकिन आप सबने अपनी कहानी शेयर की. ऐसे में मुझे भी हिम्मत मिली कि मैं भी अपनी कहानी बताऊं. तीन हफ्ते पहले हमें सूफी की बीमारी के बारे में पता चला. डॉक्टर्स ने तुरंत सर्जरी के लिए कहा. मेरे बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा यह बात सोचकर मेरा मन दुखी हो गया. आंसुओं को रोककर मैंने फैसला किया कि मैं अपने बच्चे की सर्जरी कराऊंगी.'More Related News