IRCTC लाया है गंगा रामायण यात्रा, काशी-अयोध्या समेत यूपी के ये शहर घूमने का मौका, जानें किराया
AajTak
आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज के तहत आप यूपी के अलग-अलग शहरों के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. आइए जानते हैं सभी जरूरी डिटेल्स.
IRCTC Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपके लिए गंगा रामायण यात्रा नाम का पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको यूपी के अलग-अलग शहरों के धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा.
पांच रातों और छह दिनों के इस पैकेज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. हैदराबाद से आपको यूपी के अलग-अलग शहरों में धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा. इस पैकेज के तहत आपको यूपी के सारनाथ, प्रयागराज और वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा.
26 जुलाई को आपको हैदराबाद से फ्लाइट के जरिए वाराणसी लेकर आया जाएगा. यहां पहुंचकर आपको होटल में चेक इन करवाया जाएगा. होटल में चेक इन के बाद आप काशी मंदिर और गंगा घाट घूमने जा सकते हैं. वहीं, रात में रुकने की व्यवस्था वाराणसी में ही की जाएगी. बता दें, आपके लंच और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
दूसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप सारनाथ के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर में वाराणसी वापस आएंगे. यहां आप बिरला मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. मंदिर में दर्शन के बाद आप वाराणसी के लोकल इलाकों में घूम सकते हैं. आप गंगा घाट घूम सकते हैं. दूसरे दिन भी आपके रात का स्टे वाराणसी में ही होगा.
तीसरे दिन आप होटल से चेकआउट करेंगे और प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. यहां पहुंचने के बाद आप अलोपी देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद आप त्रिवेणी संगम के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद आप अयोध्या के लिए रवाना होंगे. अयोध्या पहुंचकर आप होटल में चेक इन करेंगे.
चौथे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप अयोध्या के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद दोपहर तक आप होटल से चेक आउट करेंगे और लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इसके बाद आपके रात का स्टे लखनऊ में होगा.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पाठक ने बताया कि घटनास्थल पर पाकिस्तान निर्मित बंदूक के खोखे मिले हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है. देखें VIDEO
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.