Iraq के PM के आवास पर हुआ ड्रोन हमला, प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं
AajTak
इराक के पीएम के आवास पर ड्रोन हमले की खबर है. राजधानी बगदाद में इराकी पीएम मुस्तफा अल कादीमी के सरकारी आवास पर विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया. एक टीवी चैनल के मुताबिक इस हमले में पीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इराक के पीएम मुस्तफा अल कदीमी की हत्या की कोशिश में ये हमला किया गया था. एक एजेंसी के मुताबिक, ड्रोन में लदे विस्फोटक के जरिये हमले को अंजाम दिया गया. जिस समय यह हमला हुआ उस समय पीएम घर पर ही मौजूद थे. हमले के कुछ देर बाद की पीएम कदीमी में ट्वीट कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी और सभी से शांति और संयम रखने के लिए कहा. देखें वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.